हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मैं Instagram tips and tricks के बारे में बात करने वाला हु । जैसा की Instagram सभी का लोकप्रिय एप है । 1बिलियन से ज्यादा यूजर्स हर महीने बढ़ते रह है । हालांकि यह आसन नहीं है आप अपने Instagram फॉलोअर्स रातों रात बढ़ा सके और फेमस हो जाए । अगर आपको Instagram में अपने फॉलोअर्स बढ़ने है और के कुछ ट्रिक्स जानने है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
Instagram Tricks :-
1. How to download reels without any website/app
जैसा की इंस्टाग्राम का नया फीचर जो की रील्स है उसे लॉन्च कर दिया और काफी सारे लोग इसे देखते और डाउनलोड करने की कोशिश करते है । यह पे मैं आपको बिना किसी आप या वेबसाइट के डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा ।
डाउनलोड करने के स्टेप्स -
- रिल्स वाले सेक्शन पर क्लिक करे ।
- जो रील आप डाउनलोड करना चाहते है उस रील पर 3 डोट ऑप्शन के अपर एक एरो वाला ऑप्शन है उस पर क्लिक करे।
- फिर ऐड टू स्टोरी पे क्लिक करे और डाउनलोड वाले ऑप्शन पे क्लिक करे ।
2. How to see messages without knowing the sender that message is seen
कई बार आपको कोई ऐसे इन्सान मैसेज आ जाता है जिसका आप रिप्लाई नही देना चाहते और जब 1 मैसेज उस चैट से आए तो बाहर ही दिख जाता पर 1 से ज्याद हो तो न्यू मैसेज दिखता है और आपको जानना है की उसने क्या भेजा है पर उसे बिना पता चले की आपने मैसेज देख लिया है तो इस के लिए भी एक तरीका है ।
नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे -
- सर्च पर जा कर उस इंसान का प्रोफाइल ओपन करे ।
- टॉप राइट पे 3 डोट पे क्लिक करे, फिर रेस्ट्रिक्ट पे क्लिक करे और उसके बाद रेस्ट्रिक अकाउंट ऑप्शन पे क्लिक कर दे ।
- फिर आपको अपने चैट्स में जा कर रिक्वेस्ट्स पर जाना है और वही पर उस इंसान का चैट आपको मिलेगा ,आप उसे खोल कर पढ़ सकते है और उसे पता भी नही चलेगा ।
3. How to add multiple pictures / collage to instagram story without any website/app
कई बार आप अपने स्टोरी में पिक्चर एड करते है और आप मल्टीपल पिक्चर्स / कॉलेज एड करना चाहते है तो कई लोग कोई एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते पर आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं क्योंकि काफी सारे लोगो को ये नहीं पता है की इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे आप मल्टीपल पिक्चर्स / कॉलेज एड कर सकते है ।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे -
- स्टोरी पर जाए और कोई भी रैंडम फोटो क्लिक करे ।
- स्टिकर्स वाले ऑप्शन पे क्लिक करे और थोड़ा नीचे जा कैमरा जैसे स्टीकर के बगल में एड वाला स्टीकर पे क्लिक करे।
उस पर क्लिक करने के बाद आपको फोटो एड करने का ऑप्शन मिल जायेगा और जितने भी फोटो एड करना चाहे बस उतनी बार उस एड वाले स्टकर पर क्लिक कर के फोटो सिलेक्ट कर ले ।
Instagram tips to increase followers :
1.Use Instagram reels
अगर इंस्टाग्राम रिल्स 2021 में नहीं बना रहे तो आप एक बड़ी ऑपर्च्युनिटी मिस कर रहे है । इंस्टाग्राम रिल्स एक नया फीचर है जिसके जरिए शॉर्ट विडियोज बना सकते हो और म्यूजिक एड कर सकते हो । रील्ज काफी सिमिलर है टिकटोक जैसा । रील्स के जरिए आपको चांस मिलता है वायरल होने का जिससे आप काफी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो और फेमस हो सकते है । अगर रील्स में अच्छे कंटेंट बनाते हो तो लोग आपके प्रोफाइल पे क्लिक करे और अगर आपका प्रोफाइल उन्हें अच्छा लगा तो वो आपको फॉलो भी करेंगे ।
2. Promote Instagram contents on other platforms
अगर आप कोई नया तरीका खोज रहे हो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढाने के लिए तो आप अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को दूसरे प्लेटफार्म में भी शेयर करे । मेरे हिसाब से पिंट्रेस्ट एक अच्छा प्लेटफार्म है जहा आप अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को शेयर कर सकते हो क्योंकि काफी सारे बड़े क्रेटर और ब्रांड्स ने ये देखा की उनको अपने इंस्टाग्राम हैंडल में काफी सारे फॉलोअर्स की भीड़ मिली जब उन्होंने ने अपना कंटेंट पिंट्रेस्ट में शेयर किया । अगर आप पिंट्रेस्ट का इस्तेमाल नहीं करते तो आप अपना इंस्टाग्राम का कंटेंट वेबसाइट , ईमेल,पॉडकास्ट ,ट्विटर ,फेसबुक या यूट्यूब पर भी शेयर कर सकते हो ।
3. Keep consistent content calendar
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढाने की कोशिश करते समय सबसे खराब चीज आप ये करते हो की आप कंटेंट नहीं डालते या अपनी मन मर्जी से कभी भी डाल देते हो । आपके जितने भी फुलोवर्स ने आपको सुरवत में फॉलो किया है उन्हे ऐसा लगेगा की आपको फॉलो करने का कोई रीजन नहीं तो आपको अनफॉलो कर देंगे अगर आप रेगुलर कंटेंट नहीं डालते । तो आप रेगुलर कंटेंट डाला करे और अनायलाइज करे की किस दिन किस समय ज्यादा इंगेजमेंट हो रही है ।